सेरणा में नव निर्माण उच्च माध्यमिक विद्यालय का हुआ उदघाटन

भामाशाहा भी सहयोग करे प्रधानाचार्य सेरणा।
         
मोदरान कस्बे के निकटवर्ती गाव सेरणा मे उच्च माध्यमिक विद्यालय के निर्माण  के लिए  आवंटन जमीन का उदघाटन मे कमरे बनाने काम शरू करने को लेकर  पंचायत समिति सदस्य मुख्य अतिथि विक्रम सिंह राठौड देवेन्द्र सिंह जेतावत की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ ।इस दौरान पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह राठौड ने सरकार की ओर से चार कमरो के लिए आवंटित हई राशि की जानकारी दी ।इस दौरान उच्च माध्यमिक  विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य कुलदीप सिह ने गाव के लोगो को भामाशाहा बनकर इस विधालय के निर्माण हेतु आगे आने के लिए प्रेरित किया ।काग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जसवतपुरा मागीलाल भट्ट सेरणा ने भी ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा की यह इस विधालय के निर्माण हेतु गांव वाले पुरा सर्पोट करे इस विधालय मे आपके बच्चे ही पढने आयेगे ।ओर आपके बच्चो पढाई के लिए बाहर जाने की जरूरत नही पडेगी ।इस के लिए जैसे भी हो आप पुरा सहयोग करे ।इस दौरान उप सरपंच भंवर सिंह  किशोर सिह राठौड भीम सिंह राठौड गोकसिह राठौड गगा सिंह जेतावत अशोक सिह जेतावत मो रफीक कण्डिया सेरणा  बगदाराम  पप्पू राव रज्जाक खान समेत सेरणा के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form