Ads Right Header

Buy template blogger

मोदरान: डीआरएम को सौपा ज्ञापन

मोदरान @ कस्बे में जोधपुर डिवीज़न के मोदरा स्टेशन पर ट्रेन की समस्यायो के बारे में मोदरा और उसके आस पास 48 गावो के लोगों मोदरा सरपंच के नेतत्व में जोधपुर drm महोदय अरुण कुमार गोयल को ज्ञापन दिया और drm महोदय ने आश्वासन दिया है की मोदरा स्टेशन और ट्रेन की समस्या का जल्दी समाधान करवागे लोगो ने मोदरा स्टेशन पर क्लर्क की पोस्ट नियुक्ति और prs का समय 12 घंटे करवाने की मांग की
12489/90और 14803/04 ट्रेन को रोज़ चलानेऔर 14803 ट्रेन का समय शाम को चलाने की मांग रखी और22484 ट्रेन को  जोधपुर के लिए सुबह चलाने की मांग की
और जोधपुर से अहमदाबाद लोकल ट्रेन और जोधपुर से चेन्नई/हैदराबाद/बंगलोर के लिए न्यू ट्रेन चलाने की मांग की और पालनपुर के लिए सुबह न्यू पैसेंजर चलाने की मांग कीऔर लोगो ने 74837 डेमू ट्रेन को जोधपुर से 4.30pm चलाने की मांग की

drm महोदय ने इन सब समस्यायो को जल्दी से दूर करने का आश्वसन दिया है मोदरा  और उसके आस पास 48 गांव के लोगो ने ख़ुशी व्यक्त की है की drm साहब के आश्वसन से लोगो की पुरानी समस्या न्यू टाइम टेबल में दूर हो जायेगी
ज्ञापन देने के लिए मोदरा और उसके आस पास लोगो के साथ मोदरा सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित ,ग्रामसेवक शैतान सिंह राठौड़ रावतसिंह परमार हरिसिंह राठौड़ भंवरसिंह राजपुरोहित राणसिंह पुखराज सोढा गटू सिंह राजपुरोहित जेत सिंह राठोड़ अमर सिंह रतन देवासी नारायण सिंह दिनेश सिंह करणसिंह राजपुरोहित और आदि लोग और पैसेंजर भी मौजूद थे drm महोदय के आस्वाशन से इन लोगो ने ख़ुशी वयस्त की है।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4