नील गाय के बच्चे की बचाई जान

सांचौर/जालोर

गौपुत्र सेना के सदस्य कर्मीराम देवासी ने बताया की बडसम की गांव में कुत्ते के चंगुल में फंसा नील गाय का बच्चा झाड़ियों में मिला और बच्चे के इलाज हेतु गौ पुत्र सेना के जवानों ने बडसम गांव में पहुंचाया। 

इस मौके पर गोपुत्र सेना के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पृथवीराज राजपुरोहित, करमीराम देवासी बडसम, किशन माली सांचोर, अमित और कमलेश गहलोत, भागीरथ लखारा सांचौर, केलाश प्रजापत, कलाराम प्रजापत और हरसन देवासी समेत काफी ग्रामवासी मौजूद थे।

ये जानकारी भरत प्रजापत ने दी।

Previous Post Next Post