Ads Right Header

Buy template blogger

खेल में अनुशासन जरूरी: गोयल

राज्यस्तरिय हॉकी प्रतियोगिता

जैतारण/पाली-

आईबीखान-            

ग्रामीण विकास एवं पचायती राज मत्री जैतारण विधायक सुरेंद्र गोयल ने कहा की खेल को खेल की भावनाओं के साथ खेलना चाहिए।उन्होंने कहा की खेलो से बालक बालिकाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।              पचायती राज मत्री ने यह विचार बुधवार को जैतारण मे आयोजित छ दिवसीय राज्यस्तरिय 61वी 19 वर्षीय छात्रा हाँकी खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे व्यक्त किये।उन्होंने कहा की किसी भी खेल मे खिलाडियों को अनुशासन का ध्यान रखने के साथ ही खेल के मैदान मे जीत के लक्ष्य को लेकर ही खेल मैदान मे उतरना चाहिए।गोयल ने कहा की राज्य सरकार खेलो को बढावा देने का पूरा प्रयास कर रही है।ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए गावों मे अब खेल मैदान तैयार करवाए जाएगे।उन्होंने सभी खिलाडियों को अपनी और से शुभ कामनाऐ देते कहा की जैतारण का यह सौभाग्य है की यहां राज्यस्तरिय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय कृषि बीमा के पूर्व चैयरमेन सुपारस भण्डारी ने कहा की खेल के मैदान मे हार जीत होती रहती है अतः पराजित होने वाले खिलाड़ी को निराश नहीं होकर भविष्य मे बेहतर खेल प्रदर्शन करने का सकल्प लेना चाहिए, उन्होंने कहा की असफल रहने वाले ही आगे चलकर सफलता प्राप्त करते है।कार्यक्रम मे जैतारण उपखण्ड अधिकारी घनश्याम शर्मा, तहसीलदार मोहम्मद इकबाल, प्रधान रसाल कवर,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नवलसिह राठौड़, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बस्तीराम भाटी,जिला परिषद सदस्य मलाराम सीरवी,नेता प्रतिपक्ष सुनील राठौड़, ओमप्रकाश पहाडिया,धर्मीचद घाची,जैतारण थानाधिकारी अनिल विश्नोई,शारीरिक शिक्षक बाबूलाल ढाका, खेलप्रेमी श्याम ठकराल सहित शहर के प्रमुख गणमान्य नागरिक, अधिकारी इत्यादि ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया।इससे पहले प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई 25 टीमो ने मार्च पास्ट कर सलामी ली।बुधवार सायं तक यहां छ मैच हुए जिसमें झुझनू-बून्दी के बीच खेला इसमे झुझनू विजय रही, हनुमागढ व बीकानेर मे हनुमानगढ विजय रही।इसी प्रकार दौसा बारा के बीच खेले गये मैच मे दौसा टीम विजय रही, जबकि राजसमद व बासवाडा के बीच हुए मैच मे राजसमद टीम विजय रही।टोक व उदयपुर मे टोक की टीम विजय रही।एक अन्य मैच जोधपुर व नागौर के बीच खेले गये मैच मे दोनों टीमों को एक एक बराबर होने के कारण इसे टाई मैच घोषित किया गया।गुरुवार को भी यहां विभिन्न टीमों के बीच रोचक मैच होने की सभावना हैं।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4