राजस्थानी फिल्म माताजी रा गरबा की शूटिंग सम्पन्न






सायला
जेताराम परिहार 

शिवशक्ति बैनर तले बन रही राजस्थानी फिल्म माताजी रा गरबा की शूटिंग पाली जिले के महादेव बगेची राजेन्द्र नगर विस्तार में गाने का फिल्मांकन किया गया ! फिल्म के हीरो चम्पालाल व हिरोइनी खुशबु चौहान का फिल्माया गया !

 फिल्म निदेशक वीरू गोयल ने बताया की फिल्म में सिंगर कमलेश सिंह रितिका बंजारा गीतकार लखन चौधरी व संगीतकार राजू मेवाड़ी में बखूबी अपना रोल निभाया ! चम्पालाल प्रजापत ने बताया की फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है ! जल्द ही फिल्म के गाने रिलीज किये जायेंगे !
Previous Post Next Post