आवासीय विद्यालयों के रिक्त पदों के लिए आयोजित साक्षात्कार में 356 अध्यापक शामिल





जयपुर, 15 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य में संचालित राजकीय आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों को शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों द्वारा भरने के लिए अम्बेडकर भवन के सभागार में आयोजित दो दिवसीय साक्षात्कार में 356 अध्यापकों एवं अन्य कार्मिकों ने भाग लिया। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त निदेशक (छात्रावास), डॉ. हरसहाय मीणा ने बताया कि इस दौरान 22 आवासीय विद्यालयों के लिए साक्षात्कार लिये गये जिसमें 33 लोगों ने प्रधानाचार्य पद के लिए साक्षात्कार दिया। इसके अलावा वरिष्ठ अध्यापक, तृतीय श्रेणी अध्यापक, पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायक पद के लिए साक्षात्कार लिये गये। डॉ. मीणा ने बताया कि इन कार्मिकों का चयन कर सूची कार्य मुक्त करने के लिए शिक्षा विभागों को पे्रषित की जायेगी। 
Previous Post Next Post