Ads Right Header

Buy template blogger

मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स इंदौर के विद्यार्थियों ने भारतीय प्रबंध संस्थान (आई.आई.एम. इंदौर) का भ्रमण किया

 


एम.बी. . (फ़ार्मास्यूटिकल्स मैनेजमेंट) के विद्यार्थियों ने आई.आई.एम इंदौर में सीखे मैनेजमेंट के गुर। भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के निदेशक डॉ. हिमांशु राय ने मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और बताया कि ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों को आऊट ऑफ़ बॉक्स सोच के लिये सहायक सिद्ध होते हैं। 

 

मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स इंदौर के समूह निदेशक के नेतृत्व में आयोजित भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के इस भ्रमण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आई. आई .एम इंदौर के विभिन्न अभिनव प्रयोगों को देखा और प्रबंध के नवाचारों को अनुभव किया। 

 

डीन प्रोग्राम्स (आई.आई एम इंदौर) डॉ. प्रशांत सालवान ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उक्त भ्रमण कार्यक्रम में मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के विभिन्न कोर्स जैसे एम.बी. . फ़ार्मास्यूटिकल्स मैनेजमेंट, बी. फ़ार्मा, एम. फार्मा, डी.फार्मा, एम.बी.., बी.बी.. बी.कॉम आदि के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। 

 

विद्यार्थियों में फ़ार्मा एवं मैनेजमेंट संबंधी नवाचारों के उन्नयन एवं विकास के लिये सविष्कार मालवा के प्रो० रक्षित मेहता, दीक्षा यादव एवं आदित्य यादव उपस्थित रहे। सविष्कार द्वारा विद्यार्थियों को नवीन लोकोपयोगी नवाचारों को स्टार्टअप के रूप में बढ़ाने की प्रेरणा दी गई। 

 

मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन डॉ अनिल खरया ने कहा कि ऐसे भ्रमण कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास होता है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स की ओर से प्रो० महिमा सोनी, प्रो० चेताली पांडे, डॉ. राजीव शर्मा एवं प्रो० संजय वर्मा ने उक्त आई. आई. एम इंदौर भ्रमण का सफल समन्वयन किया।


Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4