National
हनुमान जयंती पर श्री घंटियाला बालाजी मंडल सूरत की ओर से भव्य जन्मोत्सव का आयोजन
सूरत। हनुमान जयंती के अवसर पर 9 अप्रैल को श्री घंटियाल बालाजी मंडल सूरत की ओर से हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन लैंड मार्क एम्पायर मार्केट परिसर में किया गया है। यहां बालाजी का अलौकिक दरबार , अखंड ज्योत, छप्पन भोग और भजन संध्या का आयोजन होगा। शाम पांच बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा उद्यमी रूपक त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे। वहीं, विशिष्ठ अतिथि के रूप में लैंड मार्क के माधवजी पटेल, आईआरएस अधिकारी घनश्याम सोनी, ललित कुमार शाह,शैलेष गंगानी, दिनेश सोनी, विक्रम सिंह भाटी ,जोगिंदर सहानी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि युवा उद्यमी रूपक त्रिपाठी नर सेवा को नारायण सेवा में मानते है और वे धर्म के प्रति जागृत है। इसी विचारधारा के साथ वे बचपन से ही अध्यात्म और सेवा के मार्ग पर चल रहे हैं।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment