उत्कर्ष यूट्यूब चैनल ने छुआ 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स का गौरवमयी आँकड़ा

 


जोधपुर :
 उत्कर्ष क्लासेस ने वर्ष 2022 के सितंबर माह की शुरुआत में ही एक और उपलब्धि की तरफ कदम बढ़ाते हुए अपने आधिकारिक व मुख्य यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स के आँकड़े को हासिल किया जिसके चलते अब उत्कर्ष यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 करोड़ को पार कर चुकी है।

‘यह संख्या उत्कर्ष पर देश भर के विद्यार्थियों के प्रेम व भरोसे का प्रतीक है।’ - डॉ. निर्मल गहलोत

“यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स के आँकड़े को पार कर लेने पर संस्था के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत ने इस उपलब्धि को सर्वप्रथम देश भर के विद्यार्थी वर्ग को समर्पित करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि विद्यार्थियों के प्रेम व भरोसे के बाद इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों के अथक प्रयास एवं संस्था में प्रत्येक विभाग में कार्यरत् टीम लीडर्स एवं उनकी टीम के सदस्यों के अतिरिक्त प्रत्येक कर्मचारियों के समर्पण व परिश्रम को जाता है।“

वर्ष 2017 में रखा था यूट्यूब पर पहला कदम।

इस गौरव के क्षण को साझा करते हुए डॉ. गहलोत ने कहा कि इसमें कोई संशय नहीं कि ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर यूट्यूब अपने आप में मनोरंजन और ज्ञानवर्धन करने का एक अनूठा और बेहतरीन माध्यम है जो व्यक्ति की सर्जनात्मक क्षमता को न केवल निखारने का अवसर प्रदान करता है बल्कि उसे प्रोत्साहित भी करता है। स्मृति को ताजा करते हुए उन्होंने बताया कि बतौर एक शिक्षण संस्थान उत्कर्ष ने अपनी पहली शैक्षणिक क्लास के माध्यम से इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर अपना पहला कदम 13 जून, 2017 को रखा था जिसके बाद संस्था द्वारा समय-समय पर बाल विद्यार्थी वर्ग से लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग्य आजमाते अभ्यर्थियों के ज्ञानार्जन हेतु शैक्षिक कक्षाओं के अतिरिक्त अनेक सह-शिक्षा गतिविधियों का संचालन बखूबी किया जिन्हें सभी का अपार स्नेह व समर्थन भी प्राप्त हुआ। इस कड़ी में भारत को जानो, मैराथन क्लासेज, ब्रह्मास्त्र रिवीजन सीरीज, समसामयिक मुद्दों का विश्लेषण, अद्भुत प्रश्नोत्तरी (प्रथम व द्वितीय भाग), लाइव करेंट अफेयर्स शो (फूल-पत्ती वाली क्लास) विद्यार्थियों में खासे लोकप्रिय रहे हैं।

ध्यातव्य है कि देश में विद्यार्थियों में बेहद लोकप्रिय व ट्रेंडिंग में न. 1 पायदान में रह चुकी लाइव करेंट अफेयर्स पर आधारित फूल-पत्ती वाली क्लास रोजाना प्रातः इसी चैनल पर प्रसारित होती है। कुमार गौरव सर के नेतृत्व में चलने वाली इस क्लास ने इस चैनल के प्लेटफ़ॉर्म से ही दो बार सर्वाधिक दर्शकों द्वारा लाइव देखी जाने वाली क्लास का विश्व कीर्तिमान स्थापित कर रखा है। वर्तमान में संस्था द्वारा उत्कर्ष के मुख्य चैनल के अतिरिक्त विभिन्न राज्यों व विषयों को लेकर कुल 19 यूट्यूब चैनल संचालित किए जा रहे हैं। यूपी, एमपी, हरियाणा, बिहार सहित लॉ, सीयूईटी, डिफेंस, राजस्थानी में संविधान, उत्कर्ष रामस्नेही गुरुकुल, ऑनलाइन स्कूल, आईएएस, कॉमर्स, नीट-जेईई, एग्रीकल्चर, एसएससी, नर्सिंग तथा इंजीनियर्स यूट्यूब चैनल के अलावा संस्था निदेशक का भी व्यक्तिगत चैनल संचालित किया जा रहा है जिसके माध्यम से वे विद्यार्थियों के साथ अपने ज्ञान व अनुभवों के अतिरिक्त महत्त्वपूर्ण जानकारियों को साझा करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form