Ads Right Header

Buy template blogger

दंगल का "शुभ शगुन" 25 से प्रसारित किया जाएगा

 


 

मुंबई : दंगल टीवी पर एक और ओरिजिनल और अलग धारावाहिक "शुभ शगुन" 25 अप्रैल से आ रहा है। स्मिता ठाकरे व राहुल ठाकरे द्वारा निर्मित इस शो की प्रेस कांफ्रेंस हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर रखी गई जहां शुभ (शहज़ादा धामी) और शगुन (कृष्णा मुखर्जी) ने अपनी अपनी फैमिली के सभी सदस्यों का परिचय करवाया। सभी ने शो की कहानी, अपने किरदार के बारे में मीडिया को बताया।
    
शुभ प्ले कर रहे शहजादा धामी ने बताया कि शुभ शगुन शो रिश्तों के बारे में है, इसकी अहमियत के बारे में है। मैंने अपनी बहन को एक बाप की तरह पाला है, उसका पूरा ख्याल रखता हूँ। लाडली बहन के लिए मैं कुछ भी करता हूँ। मैं अपनी बहन से बेइंतेहा प्यार करता हूँ और उसकी हर फरमाइश पूरी करता हूँ। हम सब बहुत एक्साइटेड हैं कि हमारा शो 25 अप्रैल से ऑन एयर होने जा रहा है।
    
वहीं कृष्णा मुखर्जी ने बताया कि रिश्तों में अच्छे बुरे दोनों समय आते हैं लेकिन मुसीबत के लम्हों में कैसे एक दूसरे को समझाना होता है, हौसला देना होता है। 
    
शगुन के भाई युग का रोल कर रहे मोहित जोशी ने कहा कि हम सब यह शो करके खुश हैं और अब इसका प्रसारण टाइम जल्द आ रहा है। शुभ की बहन नव्या का किरदार प्ले कर रही काजोल श्रीवास्तव ने बताया कि मेरा भाई मेरे लिए सबकुछ है, बेस्ट फ्रेंड भी। उसके मां बाप नहीं हैं लेकिन उसके भाई ने उसे बेहद लाड प्यार दिया है, उसे पलकों पे बिठा के रखा है, उसके बोलने से पहले उसकी तमाम ख्वाहिश पूरी कर दी जाती है। 
    
शो की निर्मात्री स्वाति जी ने कहा कि दंगल टीवी के लिए यह हमारा पहला शो है, हम चाहते हैं कि यह शो भी दर्शकों द्वारा खूब सराहा जाए। हमने मराठी में कई सीरियल्स बनाए हैं हिंदी में कुछ अंतराल के बाद यह शो लेकर आ रहे हैं। 
 
प्रोड्यूसर कुंदन सिंह ने बताया कि दंगल टीवी के साथ हमारी एक बेहतर शुरुआत हुई है। चैनल की ओर से हमें पूरा सहयोग मिल रहा है, पूरी टीम उत्साहित है, शो ऑडियंस के दिलों को छू लेगा।
   
चेतन हंसराज ने बताया कि मेरा किरदार फैंटास्टिक है जिसे प्ले करते हुए मैं एन्जॉय कर रहा हूँ। सभी कलाकार फैमिली की तरह हैं। पहली बार एक घर जमाई का किरदार अदा कर रहा हूँ।
     
चेतन हंसराज की पत्नी कनिका का रोल कर रही पापिया सेन गुप्ता ने बताया कि मैं पॉज़िटिव रोल कर रही हूं, जो मेरे लिए चैलेंजिंग है क्योंकि अक्सर मैंने निगेटिव प्ले किया है और इसकी कहानी बहुत ही ख़ूबसूरत है। 

सीरियल में बिंदिया का किरदार निभा रही विवाना सिंह ने बताया कि मैं शुभ की चाची हूँ, ऎक्ट्रेस हूँ और मुझे लगता है कि मैं खुद को इंडस्ट्री में दोबारा लांच कर सकती हूं। मेरा किरदार नेगेटिव होने के साथ साथ बबली और फनी भी है।कृष्णा के साथ मेरा टशन रहेगा, जो दर्शकों के लिए मनोरंजन लाएगा।
      
शगुन की छोटी चाची राधा शिंदे का रोल कर रही स्मिता डोंगरे ने बताया कि शगुन के साथ ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग बहुत ही अच्छी है। राधा डिजिटल इंडिया से जुड़ी हुई है और उसे इंटरनेट रानी कहा जाता है। 
      
अर्चना का रोल कर रही वंदना विठलानी ने बताया कि मैं शगुन और युग की बड़ी मां हूँ। इंटरनेट नहीं जानती पाठ पूजा खूब करती है। अंधविश्वास भी मानती है, आध्यात्मिक भी है।
       
शगुन की चुलबुली बहन अनुष्का का किरदार प्ले कर रही काजल चौहान ने बताया कि मैं शगुन दीदी की बेहद ही चुलबुली बहन हूँ, बिना सोचे कुछ भी बोल जाती हूँ, ऐसा मैं रियल लाइफ में भी करती हूं। 
      
शगुन के छोटे भाई का रोल कर रहे अभितेश द्विवेदी ने बताया कि हर घर मे एक निकम्मा लड़का होता है, यह वैसा ही किरदार है।
शगुन के दादाजी का रोल पवन महेंद्रू कर रहे हैं। शगुन के चाचा पिताम्बर शिंदे भी अपने रोल को लेकर उत्साहित हैं।




Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4