Ads Right Header

Buy template blogger

पुजारी के हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन



जालोर/मोदरान।  बागोडा तहसील के धुम्बडिया गांव में हुएं 29/30 नवम्बर की रात्रि में एक  पुजारी की हत्या करने वाले अभियुक्त अभी भी  पुलिस की गिरफ्तारी से दूर हैं,यह बडा दुखद विषय हैं।

बागौडा जैसे शांति प्रिय क्षैत्र में इस प्रकार के हादसे सामाजिक सोहार्द को बिगाडने की जबरदस्त साजिश लगती हैं। इस हादसे समस्त पुजारी वर्ग सहित आसपास के क्षैत्र मे दहशत बढ गई हैं। इस क्षैत्र के अधिकांश ग्रामीण लोग बेरो-ढाणियों पर निवास करते हैं,कई प्रवासी बन्धुओं के परिवार खेतों में निवास करते हैं। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन को गम्भीरता से जाँच कर हत्यारों  तत्काल गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाई जाये व भविष्य में भी पुलिस थाना बागोडा जालोर जिले का सिमान्त क्षैत्र में पुलिस स्टाॅफ बढाया जाये।

 प्रतिदिन बीट काँस्टेबल एक बार अपने बीट क्षैत्र का निरीक्षण करने जरूर जाए   व रात्रि गस्त भी बढाई जायें, जो संदिग्ध दिखे उनसे कठोर पुछताछ की जाये। 

पुलिस प्रशासन से यह भी मांग हैं कि ये फेरीवाले, कम्बल-कुर्सिया व भंगार बेचने वालों पर भी कडी नजर रखी जाये। 

इस सम्बन्ध में बुधवार को विप्र फाउंडेशन द्वारा भीनमाल ब्लॉक में राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी भीनमाल को ज्ञापन सौंपा गया। 

इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जालोर के जिला महामंत्री दिनेशकुमार दवे, भीनमाल ब्लॉक संरक्षक जगदीशप्रसाद वैष्णव, जिला संरक्षक बद्री नारायण गौड, अर्जुनप्रसाद बोहरा,पार्षद प्रवीण एम दवे, विष्णु वैष्णव, घेवरचंद पुरोहित, कुलदीप याज्ञी, मनीष दवे सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4