Accsident
Bike
Jalore
Rajasthan
Sayla
सायला/जालोर: कस्बे में रविवार सुबह ओटवाला रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल का सायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बाइक पर दो जने पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भरवाकर सायला की ओर आ रहे थे। ओटवाला रोड पर सामने से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार चौराऊ निवासी निंबाराम (25) पुत्र मसराराम मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पेलाराम पुत्र समाराम निवासी सायला घायल हो गया।
सायला: हादसे में बाइक सवार की मौत
सायला/जालोर: कस्बे में रविवार सुबह ओटवाला रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल का सायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बाइक पर दो जने पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भरवाकर सायला की ओर आ रहे थे। ओटवाला रोड पर सामने से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार चौराऊ निवासी निंबाराम (25) पुत्र मसराराम मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पेलाराम पुत्र समाराम निवासी सायला घायल हो गया।
टक्कर मारकर वाहन मौके से फरार हो गया है, वाहन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घायल युवक को 108 की सहायता से सायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।
रिपोर्ट: ईशवरसिह राजपुरोहित
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment