आईपीएल के बीच में ही छुट्टी मनाने दुबई गए स्टीव स्मिथ
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान स्टीव स्मिथ लगभग दो महीने से भी अधिक समय से भारतीय दौरे पर हैं. टेस्ट सीरीज के तुंरत बाद स्मिथ आईपीएल की टीम पुणे सुपरजॉइंट्स के साथ जुड़ गए थे. इतने लंबे और थका देने वाले इस दौरे के बीच में ही आईपीएल से कुछ दिन का ब्रेक लेकर स्मिथ 6 दिन के लिए छुट्टी बिताने दुबई चले गए हैं.
आपको बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्मिथ को बीच सीरीज में ही धोनी की जगह पुणे की कप्तानी भी सौपी गई थी. स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम ने सीजन-10 में जीत के साथ आगाज किया. अपने पहले ही मैच में पुणे ने मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम को मात दी थी.
पुणे की टीम का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ हुआ था जिसमें पुणे को जीत मिली थी. पुणे का अगला मुकबाला 22 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा. सीजन-10 में पुणे ने अबतक पांच मैच खेला है जिसमें पुणे को दो में जीत और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
Wah cricket
Bcci ipl
Leave Comments
Post a Comment