जालोर- जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने हरजी ग्राम में स्थित आंगनवाडी केन्द्र में बाल्य अवस्था शिक्षा अभियान का शुभारभ्भ किया तथा उपस्थित ग्रामीणों को अभियान से जुडने का आहवान् किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के लिए बाल्य अवस्था शिक्षा अभियान का शुभारभ्भ जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने हरजी ग्राम में स्थित आंगनवाडी केन्द्र पर किया तथा उपस्थित ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे ग्राम में संचालित आंगनवाडी केन्द्र की गतिविधियों में सहभागी बने तथा केन्द्र को बेहत्तर बनायें।
उन्होनें बताया कि जिला कलेक्टर ने विभाग द्वारा 3 से 4 वर्ष के बालकों के लिए किलकारी, 4 से 5 वर्ष के लिए उमंग एवं 5 से 6 वर्ष की आयु वाले बालक बालिकाओं के लिए तरंग शीर्षक पुस्तकों का भी विमोचन किया। इस अवसर पर आंगनवाडी केन्द्र के कार्यकत्र्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें।
=> खबर पसंद आये तो हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें