Ads Right Header

Buy template blogger

तेरह जिलों के 5 हजार 656 गांव अभावग्रस्त घोषित




जयपुर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर प्रदेश के 13 जिलों के 5 हजार 656 गांवों को अभावग्रस्त घोषित कर इनमें 15 जुलाई, 2017 तक आबियाना शुल्क की वसूली स्थगित कर दी है।
आदेश के अनुसार जिला कलक्टरोें से प्राप्त खरीफ फसल 2016 (संवत 2073) की गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर अजमेर जिले के 38, बाड़मेर के 2 हजार 478, भीलवाड़ा के 204, चित्तौड़गढ़ के 4, चूरू के 117, जैसलमेर के 726, जालोर के 383 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।
इसी प्रकार झालावाड़ जिले के 687, जोधपुर के 269, नागौर के 15, पाली के 170, राजसमन्द में 49 तथा उदयपुर जिले के 516 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4