राष्ट्पति प्रणब मुखर्जी ने दी डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति का पदभार संभालने पर बधाई दी है. राष्ट्रपति मुखर्जी ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में भारत और अमेरिका के संबंधों का विस्तार होगा. डोनाल्ड ट्रंप को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ' भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से मैं आपको अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में पद भार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई देता हूं.'

प्रणव ने कहा कि यह खुशी की बात है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध हमारे साझा मूल्यों और हितों पर आधारित हैं जिसका आने वाले समय में विस्तार होगा.  मुझे विश्वास है कि हमारे आपसी सहयोग में और विस्तार होगा और एक साथ काम करते हुए हम आने वाले सालों में नये आयाम भी हासिल करेंगे. ' उन्होंने कहा कि हम आपके और मेलानिया ट्रम्प के स्वागत के लिए हमेशा तैयार हैं. प्रणव ने आगे कहा कि आप अच्छे स्वास्थ्य और व्यक्तिगत खुशहाली के साथ-साथ अमेरिका की जनता की तरक्की और विकास के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form