अखिलेश यादव ने आज रविवार को समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया इसमें उन्होंने 2012 के चुनावी वादों को पूरा करने के साथ आगे की योजनाओं का ऐलान किया उन्होंने आगरा, कानपुर और वाराणसी में मेट्रो चलाने का वादा किया लैपटॉप की तर्ज पर स्मार्ट फोन देने की भी बात की
सपा के चुनावी घोषणा पत्र की अहम बातें...
- करोड़ लोगों को हजार रुपये मासिक पेंशन
- स्मार्टफोन देने का वादा
-अल्पसंख्यकों के लिए कौशल विकास योजना
-गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर देने का वादा
-मजदूरों को रियायती दर पर मिड-डे मील
-पूर्वांचल में स्किल डेवलेपमेंट बनाने का वादा, स्टार्ट-अप योजना
-वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम बनाने का वादा
-महिलाओं का रोडवेज में आधा किराया लगेगा
-पशुओं के इलाज के लिए एंबुलेंस की सुविधा, 108 की सेवा
-गांव में एंबुलेंस के साथ पहुंचेगा डॉक्टर
-कुपोषित बच्चों को 1 किलो घी, 1 किलो मिल्क पाउडर दिया जाएगा
-शहर की तरह गांव में भी 24 घंटे बिजली
-समाजवादी किसान कोष बनाएंगे
'गाजीपुर-बलिया तक बनाएंगे सड़क'
अखिलेश ने कहा कि सड़क पर चलो तो पता लगता है कि सड़क कैसी है. लखनऊ-आगरा तक सड़क बन गई है अब ऐसी ही सड़क गाजीपुर-बलिया तक बनवाएंगे सड़कों के किनारे मंडी भी बनवा रहे हैं
'बच्चे अब सीएम का इंतजार करते हैं'
मुझे वो बात अच्छी तरह याद है मैनपुरी के पास, मैंने प्राइमरी स्कूल देखा बच्चे बढ़ रहे थे, सबसे नाम पूछा- 9 बच्छे थे उसमें जो गांव के सबसे गरीब बच्चे थे वे पढ़ रहे हैं. वहां मेला चल रहा था, उसी वक्त पैसा निकाला और 5 सौ सबको दे दिया अब सुनने में आया है कि उस स्कूल में संख्या बहुत बढ़ गई है वे सीएम का इंतजार कर रहे हैं
मायावती पर निशाना, कहा- पत्थर वाली सरकार
पत्थर वाली सरकार कितने काम गिनाएगी? बहुत टीवी पर आ रही है, सोचो टीवी अगर टकरा गया पत्थरों से क्या होगा टीवी का? जो पत्थर लगे हैं नोएडा, लखनऊ में वे इंतजार कर रहे हैं वो इससे बड़े हाथी बना देंगे महाराष्ट्र से कंप्टीशन का मौका मिल गया तो फिर अगर वो बनाने लगी तो कितना सरकारी खजाना खाली होगा