कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की है टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट 98 रन पर गिरा जडेजा ने सैम बिलिंग्सको 35 रनों पर चलता किया जडेजा का ये 150वां विकेट है इसके बाद एक और झटका देते हुए जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे जेसन रॉय को 65 रनों पर बोल्ड कर दिया. इसके साथ ही वनडे में 150 विकेट पूरे करने वाले वे 12 वें भारतीय बने इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 321 रन बनाए क्रिस वोक्स 34 रन बनाकर रन आउट हुए, बेन स्टोक्स 57 बनाकर नाबाद रहे प्लनकेट (0 )पर रन आउट हुआ हार्दिक पांड्या तीन व रवींद्र जडेजा दो विकेट लिए. बुमराह के हिस्से एक विकेट आया है. इससे पहले टॉस जीतकर कप्तान कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया जसप्रीत बुमराह ने अच्छी शुरुआत की और अपना पहला ओवर मेडन फेंका हार्दिक पांड्या ने भी मेडन ओवर फेंका