पुरोहित ने दूरदर्शन राजस्थान चौपाल कार्यक्रम मे दिव्यांग व समाज की जानकारी दी



जयपुर | दूरदर्शन राजस्थान के 20 मिनट के चौपाल कार्यक्रम मे पूरममल के साथ राजस्थान सरकार के आयुक्त, विशेष योग्यजन मन्त्री धन्नाराम पुरोहित ने दिव्यांग व समाज के विषय पर जानकारी दर्शोको को दी । 

पुरोहित ने जानकारी दी की विशेष योग्यजन का प्रमाण - पत्र  कैसे प्राप्त करे , व विधालय व महाविद्यालय तक शिक्षा कैसे प्राप्त करनी व कया सुविधा उपलब्ध होगी , ओर रेल, बस मे सुविधा कैसे उपलब्ध रहेगी , व बैको मे सुविधा उपलब्ध कराने के लिए माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने बैको को आदेश दे दिए है कि सभी सुविधा उपलब्ध कराए ।

"पुरोहित ने खुद दिव्यांग का जिक्र करते हुए कहा की मैने 1-5 तक की पढाई रैक से चलते हुए मेडा पुरोहिताना ओर 5-8 तक की पढ़ाई मेरे पिता के आशिर्वाद से कुका मे गया जो मेरे पिता कंधा पर उठा कर ले जाते थे,  9 कालेज तक की पढ़ाई जालोर मे की व गुरूजी आत्मानंद जी ने मुझे नि: शुल्क शिक्षा दी । ओर कहा कि दिव्यांग को हिम्मत नही हारनी चाहिए क्योंकि मैने दिव्यांग प्रमाणपत्र के लिए 15  दिन चर्क काटने पडे , ओर इतनी परेशानी का सामना करते हुए मैने हिम्मत नही हारी ओर मैने संस्था बधाई ओर संघर्ष किया ओर गुरु आत्मानंद जी व पिताजी के आशिर्वाद से दिव्यांग की सेवा करने का मौका मिला, व मै माननीय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का भी आभार व्यक्त करता हुॅ इस मुकाम पर पहुंचाया । "

पुरोहित ने दिव्यांग को हिम्मत नही हारने का संदेश भी दिया !

Image Source: DD News

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form