ABJRBS
Bishnoi News
Jodhpur
Meeting
National
Rajasthan
Ratanada
अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा की कल होगी जोधपुर में बैठक
जोधपुर: अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक साधु संतो के सानिध्य में सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान साहबराम जी रोझ की अध्यक्षता में 4 दिसम्बर रविवार को दोपहर 1 बजे बिश्नोई धर्मशाला रातानाडा जोधपुर में रखी गई है।
सभा के राष्ट्रीय महासचिव मांगीलाल जी बूढ़िया एंव प्रदेश अध्यक्ष शिवराज जी जाखड़ के निर्देशानुसार इस बैठक का मुख्य उदेश्य पंजाब में सभा द्वारा निकाली जाने वाली माँ अमृता देवी पर्यावरण संरक्षण रैली, सभा की संगठनात्मक मजबूती और क्षेत्र में जीवों की रक्षा को किस तरह और बेहतर तरीके से की जाए तथा निष्क्रिय पदाधिकारियों की विदाई को लेकर इस बैठक का आयोजन होगा।
सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुखराम जी बोला के अनुसार इस बैठक में सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारणी, समस्त प्रभारीगण, समस्त जिलो के अध्यक्षगण जोधपुर जिला कार्यकारणी,और समस्त तहसील अध्यक्ष अपने सक्रिय पदाधिकारियो व् सक्रिय कार्यकर्ताओ के साथ भाग लेंगे
संवाददाता:
सत्यनारायण सोढा
सत्यनारायण सोढा
Source: बिश्नोई न्यूज़ नेटवर्क
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment