जयपुर: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 36वाँ भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में साप्ताहिक अवकाशों के दूसरे दिन रविवार को भी दिन भर राजस्थान मंडप को देखने के लिए अपार भीड़ उमड़ी। लोगों का रेला रात तक मंडप में प्रवेश के लिए प्रतिस्पर्धा करते देखा गया।
मंडप के निदेशक श्री रवि अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान पेवेलियन में आयी भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए माकूल प्रबंध किए गये। साथ ही कई बार मंडप के मुख्य द्वार को बंद भी करना पड़ा।
मंडप में आने वाले लगभग हर दर्शक ने मुख्य थीम एरिया में जोधपुर के मेहरानगढ़ किले के साथ अपने फोटो खिचवाते भी देखा गया। दर्शकों ने मंडप में हस्तशिल्प वस्तुएं देखने एवं खरीदने, राजस्थानी व्यंजन और लोकगीतों के रसास्वादन के साथ ही पर्यटन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी को देखने में भी खासी रूचि प्रदर्शित की।
Also Read: 36वाँ भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार राजस्थान मंडप में राजस्थानी जूतियां और मोजड़ियां खरीददारों की प्रमुख पसंद