घायल बन्दर का करवाया उपचार




कालन्द्री: कस्बे के प्रवीण इलेक्ट्रिकल्स में एक घायल बन्दर लड़खड़ाता हुआ दुकान में घुस गया पकड़ने गए हर शख्स पर बन्दर झपटा मार रहा था।
दूकान मालिक प्रवीण सुथार की सूचना पर सर्व ऑफ़ आँल एनिमल्स ट्रस्ट संयोजक विक्रम रावल और शिवसेना सिरोही तहसील प्रमुख रामलाल माली मौके पर पहुंचे।






घायल बन्दर को अपनी सूझबूझ द्वारा कब्जे में लेकर डॉ बिहारी प्रसाद गुप्ता से प्राथमिक उपचार करवा उसे पीपल फॉर एनिमल सिरोही के पशु राहत केंद्र पहुंचाया। 
इस अवसर पर कालन्द्री शिवसेना सेनापति उत्तम सिंह दहिया कार्यकर्ता डूंगरसिंह चारण समेत सेवाभावी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form