125 ग्राम स्मैक (हेरोईन) व 6 लाख रूपये नकद राशि सहित एक गिरफ्तार


जालौर: जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एवं लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 125 ग्राम स्मैक व 6 लाख रूपये नकद बरामद किये गये ।

थानाधिकारी कैलाशचन्द्र मीणा को मुखबीर से सुचना मिली की ओमप्रकाश पुत्र लादुराम विश्नोई नि. पुनासा गांव में अवैध स्मैक (हेरोईन) बेचता है मुखबीर की सुचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता अनिल कुमार सउनि., अमरसिंह हैकानि. , डुगंराराम हैकानि0 , करनाराम हैकानि0 , गोगाराम कानि0 , महेन्द्र कानि0 , लक्ष्मण कानि0 , भवरी मकानि0 , ब्रह्मा मकानि0 मय सरकारी वाहन व चालक जयकिशन कानि. , प्रकाश कानि. थाने से रवाना होकर पुनासा गांव पहूॅच मुखबीर की ईतला के अनुसार नाकाबंदी की नाकाबंदी के दौरान अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र लादुराम विश्नोई निवासी पुनासा के कब्जेसे 52 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की कारवाई के दौरान पुछताछ पर उसने अपने रहवासीय मकान में ओर स्मैक होने की जानकारी दी जिस पर उसके रहवासीय मकान की तलाशी लेने पर कमरे से 73 ग्राम अवैध स्मैक ओर बरामद हुई। मकान के कमरे की ओर तलाशी लेने पर अवैध स्मैक बेचने से प्राप्त राशि 6 लाखरूपये नकद प्राप्त हुए। कुल 125 ग्राम अवैध स्मैक ओमप्रकाश विश्नोई से बरामद कर पुलिस ली गई हैं।

मोटर साईकिल नम्बर आर जे 16 एस ई 1539 को भी कब्जा पुलिस लिये जाकर अवैध स्मैक बेचने से प्राप्त राशि जब्त कर कब्जा पुलिस ली गई हैं। अवैध स्मैक कहा से लाने बाबत गहन पुछताछ जारी हैं। प्रकरण संख्या 409/2016 धारा 8/21, 8/25, 8/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट में पंजिकृत कर अनुसंधान जारी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form