पाली के IT एक्सपर्ट का दावा- वायरस से हैकर ने राहुल गांधी और कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट किया हैक



पाली: राजस्थान के युवा आईटी एक्सपर्ट नीलेश पुरोहित ने दावा किया है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट वायरस के जरिए हैक किए गए हैं।

हैकर ने SVG(Sacalable Vector Graphics)और GIF इमेज फाईल में इन्फेक्टेड स्क्रिप्ट डालकर उससे मेसेजिं एप्स के ज़रिये फैलाया। जिससे फोटो या अन्य ग्राफिक इमेज फाईल मालवेयर वायरस बन जाती है। इससे किसी भी कंप्यूटर या स्मार्टफोन मे सेंधमारी कर पूरी गतिविधियों की निगरानी करउसे कभी भी कब्जे में लिया जा सकता है।

नीलेश ने बताया कि वायरस के सोर्स के बारे में अभी वे रिसर्च कर रहे हैं। जैसे ही पता चलेगा तो जांच एजेंसियों को सूचना देंगे।

बरतें सावधानी, नहीं हैक होगा सोशल अकाउंट

पाली निवासी नीलेश पुरोहित ने बताया कि कुछ सावधानियां बरतने से आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने से बचा सकते हैं।

- किसी भी अन्जान व्यक्ति से वाट्सअप, फेसबुक मैसेंजर, ट्विटर समेत किसी भी सोशल मीडिया  एप से  GIF इमेज डाउनलोड कर कतई ओपन न करें।
- किसी भी अन्जान वेबलिंक   को मोबाइल में ब्राउजर के जरिए ओपन कर कोई इमेज फाईल डाउनलोड न करें।

- मोबाइल और कंप्यूटर में सीसी क्लीनर एप यूज करें।

- कंप्यूटर में microsoft defender को अपडेट करके फुल सिस्टम स्कैन करें।

फोटो- नीलेश पुरोहित

Previous Post Next Post