जालोर: - जालोर शहर में स्थित मुख्य पेयजल भण्डारण स्त्रोत कालकाजी एस.आर. में मरम्मत के लिए 1 से 4 अप्रेल तक एस.आर. से जुड़े क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियान्ति्रकी विभाग जालोर के सहायक अभियन्ता जितेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि जालोर शहर में स्थित मुख्य पेयजल भण्डारण स्त्रोत कालकाजी एस.आर. में रिसाव के कारण 1 अप्रेल से 4 अप्रेल तक मरम्मत की जायेगी जिसको देखते हुए मालियों का ठाकुर द्वारा, पीटी चौक, लाल पोल, कुम्हारों का वास आदि क्षेत्रों में 1 से 4 अप्रेल तक आगामी पेयजल सप्लाईयां बाधित रहेगी।
=> खबर पसंद आये तो हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें